Helth & tips, &; Technology tips: IPL: 307 दिन बाद मैदान पर उतरे अंबाती रायुडू, पहले ही मैच में मचाया धमाल

Saturday, September 19, 2020

IPL: 307 दिन बाद मैदान पर उतरे अंबाती रायुडू, पहले ही मैच में मचाया धमाल

नई दिल्ली लंबे इंतजार के बाद आईपीएल () की शनिवार को शानदार शुरुआत हो गई। भारतीय खिलाड़ी इस लीग में लंबे ब्रैक के बाद खेलने उतरे थे, उनमें से एक थे चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू (), जिन्होंने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल कर जीत दिलाई। 48 बॉल में 71 रन जड़ने वाले रायुडू को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब चुना गया। चेन्नै की टीम यहां मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 163 के टारगेट का पीछा करने उतरी थी। पारी की शुरुआत में ही वह मुश्किल में फंस गई, जब उसके दोनों ओपनर शेन वॉटसन (4) और मुरली विजय (1) सस्ते में ही पविलियन लौट गए। यहां से नंबर 4 पर बैटिंग करने आए रायुडू ने डुप्लेसिस के साथ मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत की राह पर ले आए। रायुडू ने 48 बॉल में 71 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मैच में सर्वाधिक 3 छक्के और 6 चौके बरसाए। उन्होंने डुप्लेसिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन की अहम साझेदारी कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। 121 के कुल स्कोर पर राहुल चाहर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर पविलियन भेजा। बता दें रायुडू करीब 10 महीने बाद यानी पूरे 307 दिन बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने एक घरेलू टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में हैदराबाद की ओर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ 17 नवंबर 2019 को अपना आखिरी मैच खेला था। इस जीत के बाद रायुडू ने अपनी इस शानदार पारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं लॉकडाउन में भी ट्रेनिंग कर रहा था। यह रुककर चलने वाली शुरुआत थी लेकिन मैं यहां खेलने के लिए ललायित था। मैच के दौरान जब मैदान पर ओस पढ़ने लगी तो यहां बैटिंग आसान हो गई। हमने इस माहौल के लिए चेन्नै और दुबई दोनों जगह जमकर अभ्यास किया था, जो मददगार साबित हुआ।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3iLCjso

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home