Helth & tips, &; Technology tips: दूसरी IPL ट्रोफी जीत पाएगी SRH टीम? क्या है मजबूती और कमजोरी

Saturday, September 12, 2020

दूसरी IPL ट्रोफी जीत पाएगी SRH टीम? क्या है मजबूती और कमजोरी

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली 3 बार की विजेता टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोशिश अपने दूसरे खिताब को जीतने की होगी।

प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने को है, जिसका पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस बार अपने दूसरे खिताब की तलाश में लगी है। जानते हैं- टीम का मजबूत पक्ष और कमजोरी..


IPL 2020: अपने दूसरे खिताब की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद, क्या है मजबूती और टीम की कमजोरी

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली 3 बार की विजेता टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोशिश अपने दूसरे खिताब को जीतने की होगी।



दूसरा IPL खिताब जीतने की SRH की कोशिश
दूसरा IPL खिताब जीतने की SRH की कोशिश

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीती है लेकिन उसे फिर भी 'अंडरडॉग' कहा जाता है। टीम में कई बड़े नाम हैं और इस बार उसकी कोशिश IPL के 13वें सीजन में 'अंडरडॉग' के तमगे को हटाकर दूसरी बार खिताब जीतने की होगी।



जॉनी बेयरस्टो हैं ओपनिंग में ताकत
जॉनी बेयरस्टो हैं ओपनिंग में ताकत

इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत माने जाते हैं। यदि वह ओपनिंग में कमाल दिखाते हैं तो किसी भी मैच का परिणाम बदल सकते हैं। हाल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम के हौसले भी बुलंद होंगे।



बल्लेबाजी में वॉर्नर, विलियमसन, मनीष पांडे से रहेंगी उम्मीदें
बल्लेबाजी में वॉर्नर, विलियमसन, मनीष पांडे से रहेंगी उम्मीदें

सनराइजर्स हैदराबाद के पास पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के अलावा केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं। मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा जैसे शानदार बल्लेबाज भी मौजूद हैं। विराट सिंह और प्रियम गर्ग जैसे युवा बल्लेबाज भी टीम को मजबूती देंगे।



गेंदबाजी में बिली और खलील देंगे मजबूती
गेंदबाजी में बिली और खलील देंगे मजबूती

टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार के अलावा हैदराबाद टीम में खलील अहमद और बिली स्टैनलेक भी हैं। उनके साथ-साथ बासिल थंपी, संदीप शर्मा और फैबियन एलेन जैसे गेंदबाज भी टीम को मजबूती देंगे।



नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान भी साथ
नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान भी साथ

दुनिया के नंबर-1 टी20 स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान भी हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। उनकी गेंदबाजी कमाल की रहती है, खासतौर से छोटे फॉर्मेट में उन्होंने कई बार कमाल दिखाया है।



क्या है 'विलियमसन टीम' की कमजोरी
क्या है 'विलियमसन टीम' की कमजोरी

हैदराबाद की कमजोरी उसके बल्लेबाजों का विफल हो जाना है। दरअसल, पिछले सीजन में दिखा था कि जब वॉर्नर-बेयरस्टो जैसे ओपनर विफल हुए तो मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। हालांकि विलियमसन ने कई मौकों पर टीम को संभाला लेकिन उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज की कमी भी नजर आई।



2016 में बनी थी चैंपियन
2016 में बनी थी चैंपियन

दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की थी। हालांकि इसके बाद वह कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। हां, 2018 में जरूर फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब से चूक गई।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GM5PA7

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home