Helth & tips, &; Technology tips: सनराइजर्स पर पंजाब की रोमांचक जीत के बाद बोले राहुल, हम जीत की आदत डाल रहे हैं

Saturday, October 24, 2020

सनराइजर्स पर पंजाब की रोमांचक जीत के बाद बोले राहुल, हम जीत की आदत डाल रहे हैं

दुबई आईपीएल (IPL) के मौजूदा सत्र में औसत शुरुआत के बाद लगातार चार शानदार जीत दर्ज करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान (KL Rahul) ने कहा कि उनकी टीम जीत की आदत डालती जा रही है जो टूर्नमेंट के पहले हाफ में नहीं थी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बाद पंजाब ने शनिवार को 126 रन बनाने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। जीत के बाद राहुल ने कहा, ‘हम इसकी आदत डाल रहे हैं। जीत एक आदत है जो हममें पहले हाफ में नहीं थी। मैं निशब्द हूं। कम स्कोर वाले मैच में 10-15 रन की अहमियत भी पता चलती है। सभी ने इस जीत में योगदान दिया। खिलाड़ी ही नहीं, सहयोगी स्टाफ भी।’ | उन्होंने कहा, ‘दो महीने में बहुत कुछ नहीं बदल सकता लेकिन स्टाफ ने काफी मेहनत की। हम अंकतालिका में सबसे नीचे होने पर भी घबराए नहीं। हमने कोशिशें जारी रखीं और जीत की राह पर लौटने की खुशी है।’ सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि गेंदबाजों के प्रयासों को उनके बल्लेबाज भुना नहीं सके। उन्होंने कहा, ‘इस हार का दुख है। गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोककर बेहतरीन काम किया लेकिन बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बाद हमने लय खो दी।’ वॉर्नर ने कहा, ‘इस मैच को भुलाकर हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा। उसमें नए सिरे से शुरूआत करनी होगी।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2FXbOCh

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home