Helth & tips, &; Technology tips: महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन को बताया कम्प्लीट क्रिकेटर, दिल खोलकर की तारीफ

Tuesday, October 13, 2020

महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन को बताया कम्प्लीट क्रिकेटर, दिल खोलकर की तारीफ

दुबई सैम करन (Sam Curran) ने (Chennai Super Kings) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। युवा इंग्लिश ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी खेल दिखाया है। मंगलवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स ने सनराइजर्स को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में करन को पारी की शुरुआत करने भेजा गया। करन ने 21 गेंद पर 31 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद तीन ओवर गेंदबाजी कर उन्होंने 18 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को आउट किया। मैच के बाद चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने करन की दिल खोलकर तारीफ की और उन्हें एक संपूर्ण क्रिकेटर बताया। | मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा, 'वह एक कम्प्लीट क्रिकेटर हैं। आपको एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चाहिए होता है। वह गेंद को अच्छी तरह हिट करते हैं, वह बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, स्पिनर्स को भी अच्छा खेल सकते हैं।' धोनी ने कहा, 'वह आपको तेज 15 से 40 रन दे सकते हैं। अगर आपको लय हासिल करनी हो तो आप करन को ऊपर बल्लेबाजी करने भेज सकते हैं और वह ऐसा करना भी चाहते हैं। इसके साथ ही वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं तो हमेशा से फायदे की बात होती है। बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ का गेंदबाज हमेशा परेशानी देने वाला होता।' करन की गेंदबाजी के बारे में धोनी ने कहा, 'जैसे-जैसे टूर्नमेंट आगे बढ़ेगा वह डेथ ओवर्स फेंकने को लेकर अधिक सहज हो जाएंगे। इसी वजह से हमने सैम से डेथ ओवर्स में बोलिंग नहीं करवाई और शार्दुल व ब्रावो ने ही पारी के अंत में गेंदबाजी की।' धोनी मंगलवार को चेन्नै सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि वह मैच को लगभग परफेक्ट कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने खेल के तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने आज अच्छा प्रदर्शन किया। आज हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही। एक जुनून नजर आया।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33WtFCE

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home