Helth & tips, &; Technology tips: DC vs KKR: श्रेयस की तूफानी पारी, बोले- बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं

Saturday, October 3, 2020

DC vs KKR: श्रेयस की तूफानी पारी, बोले- बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं

शारजाहकोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में 38 गेंद में नाबाद 88 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा कि छोटे मैदान पर इस तरह की पारी खेलने का यह सही समय था। श्रेयस ने जीत के बाद कहा कि वह मैदान पर इसी सोच के साथ उतरे थे। दिल्ली ने पूर्व चैंपियन केकेआर को 18 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली के पांच विकेट पर 228 रन के जवाब में इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को मैच में लौटा दिया था लेकिन अंत में 18 रन पीछे रह गए। देखें, शारजाह के छोटे मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 228 रन बनाए जिसके बाद कोलकाता टीम 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी और 18 रन से मुकाबला हार गई। मैन ऑफ द मैच रहे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए जिनकी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जीत के बाद अय्यर ने कहा, ‘इस मैदान पर कोई भी स्कोर बड़ा नहीं है और इसलिए पहले बल्लेबाजी करके जीतना आसान नहीं होता। यहां हमेशा मैच रोमांचक होते हैं और यह भी काफी करीबी जीत रही।’ पढ़ें, अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि छोटे मैदान पर गेंदबाजों पर दबाव बनाने का यह सही मौका है। मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा था। मैं यह नहीं कहूंगा कि कुदरती रूप से प्रतिभाशाली हूं क्योंकि मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं। हमने लय हासिल कर ली है और अब जीत के इस सिलसिले को बनाए रखना होगा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2EXYL2S

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home