Helth & tips, &; Technology tips: IPL में बायो-बबल तोड़ा तो टीम देगी 1 करोड़ रुपये, लीग से भी होंगे बाहर

Thursday, October 1, 2020

IPL में बायो-बबल तोड़ा तो टीम देगी 1 करोड़ रुपये, लीग से भी होंगे बाहर

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग () के दौरान ‘’ से उल्लंघन पर खिलाड़ी को टूर्नमेंट से बाहर होना पड़ सकता है और उनकी टीमों के एक करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भरने के अलावा टेबल में पॉइंट भी काटे जा सकते हैं। बीसीसीआई ने भाग लेने वाली सभी आठ फ्रैंचाइजी टीमों को चेतावनी दी है कि ‘बायो-बबल’ से अनधिकृत रूप से बाहर जाने पर खिलाड़ी को छह दिन के क्वॉरंटीन में जाना होगा। अगर ऐसा दूसरी बार होता है तो एक मैच का बैन लगाया जाएगा और तीसरी बार उल्लघंन करने पर उस खिलाड़ी को टूर्नमेंट से बाहर कर दिया जाएगा और उसकी जगह टीम को कोई और खिलाड़ी भी नहीं मिलेगा। देखें, खिलाड़ियों को दैनिक स्वास्थ्य पासपोर्ट पूरा नहीं करने, जीपीएस ट्रैकर नहीं पहनने और निर्धारित कोरोना जांच समय पर नहीं करवाने पर 60 हजार रुपये के करीब का जुर्माना देना पड़ सकता है। यही नियम परिवार के सदस्यों और टीम अधिकारियों के लिए भी हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस साल आईपीएल का 13वां एडिशन यूएई में खेला जा रहा है। बीसीसीआई ने सभी के लिए बायो-सिक्योर बबल तैयार किया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3n7Hh5n

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home