Helth & tips, &; Technology tips: IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद बोले धोनी, मैं गेंद को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था

Friday, October 2, 2020

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद बोले धोनी, मैं गेंद को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को शुक्रवार को आईपीएल-13 (IPL 2020) में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नै (CSK) को सात रनों से हरा दिया। इस मैच में धोनी अंत तक खड़े रहे लेकिन नाबाद 47 रन बनाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए । आखिरी ओवर एक युवा गेंदबाज अनुभवहीन अब्दुल समद के पास था। मैच के बाद धोनी ने कहा कि वह गेंद को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहे थे। इस बीच धोनी को थकान के कारण काफी परेशान होते हुए भी देखा गया। देखें- धोनी ने कहा, 'मैं काफी गेंदों को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था, शायद गेंद को ज्यादा जोर से मारने की कोशिश कर रहा था। मैदान को देखते हुए यह दिमाग में चल रहा था।' अपनी तबीयत को लेकर धोनी ने कहा, 'मैं ठीक हूं। इस तरह की परिस्थितियों में गला सूखता है।' चेन्नै ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद वह लगातार तीन मैच हार गई है और यह 2014 के बाद से पहली बार हुआ है कि चेन्नै लगातार तीन मैच हारी है। इस पर धोनी ने कहा, 'काफी पहले हम लगातार तीन मैच हारे थे. हमें कैच पकड़ने होंगे, नो बॉल नहीं फेंकनी होंगी। कई बार हम ज्यादा ढीले हो जाते हैं। हमारे दो ओवर अच्छे गए लेकिन कुल मिलाकर हम कुछ और बेहतर कर सकते थे। कोई भी कैच छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन इस स्तर पर आपको देखना होगा कि इस तरह के कैच लिए जाएं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33rd49D

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home