Helth & tips, &; Technology tips: खेल ही तो है, आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं... IPL से धोनी की टीम की विदाई पर साक्षी का इमोशनल पोस्ट

Sunday, October 25, 2020

खेल ही तो है, आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं... IPL से धोनी की टीम की विदाई पर साक्षी का इमोशनल पोस्ट

नई दिल्‍ली राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) की मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत ने चैन्‍ने सुपर किंग्‍स (CSK) फैंस का दिल तोड़ दिया। महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) प्‍लेऑफ का हिस्‍सा नहीं होगी। टूर्नमेंट के लीग स्‍टेज में बेहद बुरे दौर से गुजरी CSK ट्रैक पर लौट आई थी लेकिन तब तक गणित उसके खिलाफ हो चुका था। रविवार को धोनी की टीम ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आसानी से हरा दिया। लेकिन शाम के मैच में राजस्‍थान जीत गई। CSK फैंस दुखी थे, प्‍लेयर्स के चेहरे भी उतरे हुए थे। ऐसे में एमएस की पत्‍नी ने अपने शब्‍दों से थोड़ा मरहम लगाने की कोशिश की। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा कि 'ये बस एक खेल है... आप लोग विजेता हैं... आप हमेशा हमारे जेहन में सुपर किंग्‍स ही रहेंगे।' 'कुछ जीत...कुछ हार... खेल में चलता है'साक्षी ने एक कविता की शक्‍ल में रविवार रात अपना मेसेज पोस्‍ट किया। उन्‍होंने लिखा है, "यह बस खेल ही तो है... आप कुछ जीतते हैं, आप कुछ हारते हैं!! इतने सालों में हमने आपकी कई शानदार जीतें देखी हैं, कुछ दर्दभरी हार भी मिलीं। एक का हमने जश्‍न मनाया और दूसरे पर दिल टूट गया!! कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं... कुछ जीते, कुछ हारे और बाकी चूक गए... यह बस खेल ही तो है!! उपदेश देने वाले कई हैं और प्रतिक्रियाएं भी अलग अलग! भावनाओं को खेल भावना के आड़े मत आने देना... यह बस खेल ही तो है!! कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन हर कोई जीत भी तो नहीं सकता! जब हार हुई हो, हैरानी हो तो मैदान से लौटना भारी होता है... जोशीले नारे और आहें दर्द बढ़ाती हैं, तब भीतर की मजबूती काम आती है... यह बस खेल ही तो है!! आप तब भी विजेता थे, आप आज भी विजेता हैं! असली योद्धा लड़ने को जन्‍मते हैं और वो हमेशा सुपर किंग्‍स रहेंगे हमारे दिलों में और हमारे जेहन में!!" MS धोनी बोले, यह मैच परफेक्‍ट था!RCB के खिलाफ मैच खत्‍म होने तक चेन्‍नै प्‍लेऑफ से बाहर नहीं हुई थी। तब मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा था, "मुझे लगता है कि यह हमारे परफेक्ट मैचों में से एक। हर कुछ प्लान के मुताबिक गया। हमने अपने प्लान को भी अच्छे से लागू किया। हम लगातार विकेट लेते रहे और उन्हें ऐसे टोटल पर रोक दिया जो पार स्कोर से कम था।" उन्‍होंने कहा, "विकेट थोड़ी धीमी थी। हमारे स्पिनरों ने अच्छा काम किया। हम बल्लेबाजी में ज्यादा निरंतर नहीं रहे। आज हमें शुरुआत भी अच्छी मिली। ऋतुराज ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने वह शॉट्स खेले जो वह खेल सकते हैं।"


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35wrV2p

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home