Helth & tips, &; Technology tips: पाक के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे चिगुंबरा

Saturday, November 7, 2020

पाक के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे चिगुंबरा

रावलपिंडीजिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर चिगुंबरा ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। 34 साल के चिगुंबरा ने अपनी विदाई सीरीज से पहले जिम्बाब्वे की ओर से 14 टेस्ट, 213 वनडे और 54 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबरा मौजूदा पाकिस्तान दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे।’ पढ़ें, जिम्बाब्वे क्रिकेट के अनुसार, चोट से जूझने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के कारण यह ऑलराउंडर संन्यास ले रहा है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 नवंबर को खत्म होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व चिगुंबरा ने 5761 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के अलावा 138 विकेट चटकाए। उनके नाम पर दो शतक और 26 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने 62 एकदिवसीय और 18 टी20 मैचों में जिम्बाब्वे की अगुआई की। वह वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ग्रांट फ्लावर के बाद 4000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले जिम्बाब्वे के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2007 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। चिगुंबरा 2002 और 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप के अलावा 2011 आईसीसी पुरुष विश्व कप में जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा रहे जबकि 2015 विश्व कप में उन्होंने टीम की अगुआई की।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38nBjIw

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home