WC: अफगानिस्तान के सामने भारत का लक्ष्य बड़ी जीत
साउथैम्पटन भारतीय टीम वर्ल्ड कप-2019 में आज (शनिवार) जब लगातार हार से त्रस्त अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका इरादा बड़ी जीत दर्ज कर अपने नेट रनरेट को और भी बेहतर करने का होगा। मुकाबले के एकतरफा होने की पूरी संभावना है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज मौका मिलने पर कुछ नए रेकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं। इस मैच में बड़ी जीत से भारत की सेमीफाइनल की राह अधिक आसान हो जाएगी। भारतीय टीम 4 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 7 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। उसका न्यू जीलैंड के खिलाफ मैच रद्द हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे मौजूद है। देखें, अजेय नजर आ रहे भारतीय अफगानिस्तान का विवादास्पद अभियान मैदान के अंदर और बाहर के गलत फैसलों के कारण बेहद खराब रहा है। वहीं स्टार क्रिकेटरों से सजी टीम भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। भारत ऐसी टीम है जिसे शुरू में ही कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पर जीत के बाद अब की टीम अजेय नजर आ रही है। पंत को मिल सकती है जगहकप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से अर्धशतक जमाए हैं। शंकर की चोट टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है लेकिन युवा ऋषभ पंत के आने से टीम को नया आयाम मिला है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अगर शंकर समय पर फिट नहीं होते हैं तो फिर पंत को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। जाधव को नहीं मिला ज्यादा मौका यदि शंकर फिट है तो फिर कप्तान कोहली अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करेंगे। हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे जाने का फायदा उठाया है। इस मैच में विराट को केदार जाधव को ऊपरी क्रम में भेजने का मौका मिल सकता है क्योंकि वही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अब तक तीन मैचों में खास बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला है। पढ़ें, विराट बड़े रेकॉर्ड के करीब भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार इंटरनैशनल रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं। अब तक 19896 रन बना चुके विराट अगर आज 104 रन बनाने में सफल रहे तो एक और कीर्तिमान उनके नाम हो जाएगा। अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम है। विराट अब तक 414 मैच (131 टेस्ट, 221 वनडे और 62 टी-20) में 19896 रन बनाए हैं। सचिन, लारा ने ही 453 मैचों में इस मुकाम को छुआ था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने 468 पारियों में।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times http://bit.ly/2XzkfKY
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home