Helth & tips, &; Technology tips: लंदन का पेसर, अब इंग्लैंड पर भी ही पड़ा भारी

Wednesday, July 24, 2019

लंदन का पेसर, अब इंग्लैंड पर भी ही पड़ा भारी

नई दिल्ली डायल एम, यह किसी नंबर कॉलिंग के लिए नहीं बल्कि आयरलैंड के गेंदबाज का निकनेम है। मुर्ताघ ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में केवल 13 रन दिए और 5 विकेट झटके। मिडिलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले मुर्ताघ एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने। इंग्लैंड की पूरी टीम इस मैच में 85 रन पर ढेर हो गई। मैच में जो डेनली (23), सैम करन (18) और ओपी स्टोन (19) ही केवल दहाई का आंकड़ा छू सके। मुर्ताघ ने 5 विकेट झटके जबकि मार्क एडेर ने 3 और बॉयड रैंकिन ने 2 विकेट झटके। आयरलैंड की पहली पारी 207 रन पर सिमटी। पढ़ें, लंदन में जन्मे मुर्ताघ का यहां तक का सफर काफी दिलचस्प है। वह 2012 में ही आयरलैंड में खेलने के लिए क्वॉलिफाइ करने में कामयाब हुए। इसका कारण यह था कि उनके दादा-दादी डबलिन में पैदा हुए थे। खास बात यह है कि वह साल 2000 में अंडर-19 में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे। 'पांव जमीन पर नहीं' मुर्ताघ ने अपने इस शानदार स्पेल के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस बारे में सोचा नहीं था। यह हर क्रिकेटर के लिए एक सपना होता है कि वह लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट मैच खेले, इसी के कारण मेरे पांव जमीन पर नहीं टिक रहे।' पढ़ें, एंडरसन के बाद आता है नंबर मौजूदा ऐक्टिव टेस्ट गेंदबाजों में वह जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन के नाम 950 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं जबकि मुर्ताघ के 805 विकेट हैं। लॉर्ड्स 12 साल तक उनका घरेलू मैदान रहा है, जब उन्होंने 2007 में सर्रे से मिडिलसेक्स जॉइन किया। लॉर्ड्स की काफी समझ लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान की उन्हें बड़ी समझ है और इसी के चलते इस मैदान पर उनके नाम 291 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को मुर्ताघ ने सबसे तेज 5 विकेट (गेंदों के लिहाज से) झटके। उन्होंने केवल 44 गेंद फेंकी और अपना नाम हॉनर बोर्ड में दर्ज करा लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2K6ZX2G

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home