Helth & tips, &; Technology tips: भारत के WC अभियान पर भविष्यवाणी, फंसे पाक क्रिकेटर

Wednesday, July 24, 2019

भारत के WC अभियान पर भविष्यवाणी, फंसे पाक क्रिकेटर

विजय टैगोर, नई दिल्ली भारत पर 2019 के दौरान जानबूझकर हारने का आरोप लगाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। पीसीबी ने उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया है। पढ़ें- पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर को बताया, 'हमने वर्ल्ड कप के दौरान उनके कॉमेंट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। वह पीसीबी से कर्मचारी नहीं हैं, लेकिन फिर भी हमने अपनी बात साफ कर दी है।' 48 वर्षीय अली हाल ही में जूनियर सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष बने थे। वह कराची में पीसीबी टीम को पार्ट टाइम कोचिंग भी देते थे। पढ़ें- 'पीसीबी से नहीं मिला कोई नोटिस' जब इस मामले में अली से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पीसीबी की तरफ से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा, 'मुझे पीसीबी से किसी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। अगर मुझे ऐसा कोई नोटिस मिलता है तो मैं आपको बता दूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी को लेकर कोई पछतावा नहीं है। पढ़ें- क्या था मामला पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर वर्ल्ड कप टूर्नमेंट को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचे। इसलिए इंडियन टीम जानबूझकर खराब प्रदर्शन कर सकती है और पाकिस्तान की टीम आगे न बढ़ पाए इसलिए श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच हार जानबूझकर हार सकती है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2SBJ8R2

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home