WC: गप्टिल के रन आउट पर झूमे धोनी के फैन्स
नई दिल्ली क्रिकेट वर्ल्ड कप का ऐसा फाइनल मैच जिसे देखने वालों की सांसें थम गईं। आखिरी बॉल तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जीत किसकी हो रही है और अंत में ज्यादा बाउंड्री की वजह से इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बन गया। वहीं न्यू जीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप ट्रोफी से महरूम होना पड़ा। दरअसल मैच टाइ होने के बाद सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर के थ्रो की वजह से रन आउट हो गए और न्यू जीलैंड की टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इसपर धोनी के फैन्स को भारत-न्यू जीलैंड का सेमीफाइनल मैच याद आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए। दरअसल भारत और न्यू जीलैंड के सेमीफाइनल के दौरान गप्टिल के थ्रो की वजह से एमएस धोनी रन आउट हो गए थे। वहीं से भारत की हार पक्की हो गई थी। धोनी ऐसे समय पर रन आउट हुए थे जब भारतीय फैन्स उन्हें आखिरी उम्मीद के तौर पर देख रहे थे। गप्टिल के आउट होने के बाद फैन्स ने दोनों मैच के आखिरी लम्हों की तस्वीरों के साथ मजेदार कॉमेंट किए हैं। पढ़ेंः ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा, 'सेमीफाइनल में गप्टिल की वजह से धोनी आउट हो गए थे और अब गप्टिल खुद फाइनल में वैसे ही आउट हुए। यही तो कर्मों का फल है।' दरअसल न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया। यहां भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए। इसके बाद अधिक बाउंड्री के दम पर इंग्लैंड ने खिताब जीत लिया। इंग्लैंड ने कुल 24 बाउंड्री (2 छक्के, 22 चौके) और न्यू जीलैंड ने 16 (2 छक्के, 14 चौके) लगाए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2jWU4vN
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home