WI दौरा: पेस तिकड़ी के पास रंग जमाने का मौका
मुंबई अगले महीने शुरू होने जा रहा भारत का वेस्ट इंडीज दौरा कई मायनों में खास है। इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं, इसके अलावा कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने जो पेस बोलिंग अटैक चुना है, उसमें नई पेस तिकड़ी है। भारत की टी20 टीम में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, और नवदीप सैनी के रूप में चार स्पेशलिस्ट फास्ट बोलर्स शामिल हैं। नवदीप ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। भुवनेश्वर, खलील और दीपक को कुल मिलाकर 47 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने का अनुभव है जिसमें वे 47 विकेट चटका चुके हैं। भुवनेश्वर को सर्वाधिक 37 मैच खेलने का अनुभव है जबकि खलील और दीपक को क्रमशः नौ और एक। पढ़ें, युवाओं को दिया मौका वेस्ट इंडीज टीम टी20 फॉर्मेट में काफी सशक्त मानी जाती है और ऐसे में युवा भारतीय पेस तिकड़ी के सामने बड़ा चैलेंज भी होगा और रंग जमाने का मौका भी। स्पिन गेंदबाजी विभाग में नए स्पिनर राहुल चाहर भी हैं जिन्हें मौके का इंतजार होगा। जसप्रीत बुमराह जैसे मारक फास्ट बोलर के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्थापित स्पिन जोड़ी की जगह सिलेक्टर्स ने युवाओं को मौका दिया है तो इन्हें दोनों हाथों से इसे लपकना भी होगा। आईपीएल का अनुभव दीपक, खलील और नवदीप से उम्मीदें कम नहीं होंगी। ये तीनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेंट में आईपीएल में खेल चुके हैं जहां उनका सामना क्रिस गेल, आंद्रे रसेल जैसे पावर हिटर्स से भी हुआ है। इन धुरंधरों की काबिलियत का अंदाजा इन तीनों फास्ट बोलर्स को बखूबी है। इन तीनों पर उस कामयाबी को दोहराने का प्रेशर होगा जो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बोलर्स ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी स्पीड और स्किल्स से हासिल की है। पढ़ें, वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय इंटरनैशनल लेवल पर खेलने का दबाव बेशक आईपीएल से अधिक होता है लेकिन इसकी आड़ लेकर ये तीनों खिलाड़ी अपने खराब स्पैल को ढक नहीं सकेंगे। फ्रंटलाइन बोलर्स के बाद ये तीनों फिलहाल देश में बेस्ट हैं तभी इन्हें वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय में भी रखा गया था। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में है और इससे पहले भारतीय सिलेक्टर्स कुछ ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं जो बुमराह या शमी के चोटिल होने की स्थिति में आसानी से उनकी जगह फिट हो सकें। स्पिन के मोर्चे पर भी राहुल की नजरें कैरेबियाई दौरे के लिए चुनी गई टीम में तीनों फॉर्मेट में राहुल चाहर एकमात्र नया चेहरा हैं। 19 साल के राहुल चाहर ने अपनी गुगली, फ्लिपर गेंदों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। राहुल भी फिलहाल इंडिया-ए टीम के साथ कैरेबियन दौरे पर हैं और उन्होंने वनडे सीरीज में प्रति मैच दो विकेट झटके हैं। कैरेबियाई दौरे पर राहुल के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी। पढ़ें, कुलकर्णी ने किया स्वागत पूर्व भारतीय स्पिनर नीलेश कुलकर्णी ने राहुल के चयन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा,‘मेरे विचार में यह अच्छा चयन है क्योंकि राहुल के लिए पिछला सीजन अच्छा रहा था। चयनकर्ता इस पर ध्यान दे रहे हैं कि यदि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल चोटिल हो जाते हैं या उनकी फॉर्म गड़बड़ा जाती है तो आपके पास एक गेंदबाज जगह भरने के लिए तैयार रहेगा और किसी तरह का शून्य पैदा नहीं होगा।’ ऐसा है शेड्यूल भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। टीम इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला और दूसरा टी20 मैच क्रमश: 3 और 4 अगस्त को जबकि तीसरा मैच 6 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम (गयाना) में होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त को जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 11 और 14 अगस्त को खेला जाएगा। पहला टेस्ट 22 अगस्त से जबकि दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से सबीना पार्क में शुरू होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32ClcBE
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home