Helth & tips, &; Technology tips: पंत बर्थडे: आसान नहीं इंटरनैशनल क्रिकेट तक का सफर

Thursday, October 3, 2019

पंत बर्थडे: आसान नहीं इंटरनैशनल क्रिकेट तक का सफर

नई दिल्लीटीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आज (4 अक्टूबर) अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तराखंड में जन्में पंत भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी प्रतिभा का हर कोई कायल है। उनके खेलने का निर्भीक अंदाज और बैटिंग स्टाइल काफी अलग नजर आता है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले ऋषभ पंत का इंटरनैशनल क्रिकेट तक पहुंचने का सफर काफी दिलचस्प और संघर्षों से भरा है। पिता के देहांत के बावजूद खेले थे पंतऋषभ का खेल के प्रति काफी है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2017 में आईपीएल के दौरान उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया था। यह घड़ी हर बेटे या बेटी के लिए काफी भारी होती है लेकिन पंत ने ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अपने परिवार को भी इस मुश्किल घड़ी में संभाला। वह अपने पिता का अंतिम संस्‍कार करने के दो दिन बाद ही टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में लौट आए और मैच खेले। इतना ही नहीं, उन्होंने 33 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई। पढ़ें, सिक्स लगाकर खोला था टेस्ट में खातापिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पंत ने इस मैच में अपना खाता सिक्स लगाकर खोला था। उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 25 रन (पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 1) बनाए थे। उनके नाम इस फॉर्मेट में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था जबकि टी20 इंटरनैशनल डेब्यू में वह 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली में गुरुद्वारे में रहेपंत का इंटरनैशनल क्रिकेट पहुंचने का सफर आसान नहीं था। रुड़की का यह लड़का कभी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में रहता था। जब पंत अपने शुरुआती दौर में दिल्ली आए, तो उन्होंने अपने शुरुआती दिन गुरुद्वारे में रहकर ही बिताए। यहां रहकर निश्चित ही उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों से निपटने की कला सीखी होगी। पढ़ें, धोनी को छोड़ा था पीछेयुवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम इंडिया में दिग्गज का उत्तराधिकारी माना जा रहा है लेकिन हाल में उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता कैप्टन को एक आंकड़े में पीछे छोड़ा था। पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने। अपनी इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा। पंत वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी 11वीं टेस्ट पारी में करियर का 50वां टेस्ट शिकार हासिल किया। धोनी ने 15 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर के सर्वाधिक कैच का विश्व रेकॉर्ड भी बनाया था, जब एडिलेड में उन्होंने 11 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कैच लपके। ऐसा है रेकॉर्डऋषभ पंत ने अभी तक 11 टेस्ट, 12 वनडे इंटरनैशनल और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 754 रन, टी20 इंटरनैशनल फॉर्मेट में 325 और वनडे में 22.90 की ऐवरेज से 229 रन बनाए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30HvnTd

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home