नदीम कर रहे हैं ऐसा काम, आप भी करेंगे सलाम
सैम चक्रवर्ती, कोलकाताअब क्रिकेट करियर के 16 साल में से ज्यादातर वक्त ने घरेलू क्रिकेट में झारखंड की गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है। फिलहाल, लॉकडाउन के दौरान वह धनबाद जिले के झरिया के अपने घर में हैं। लेकिन यहां बाएं हाथ का यह स्पिनर जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहा है। उन्होंने फैसला किया है कि वह इलाके के 350 घरों की देखभाल करेंगे। इसके लिए उन्होंने चावल, अनाज, सब्जियां और चीनी आदि दान करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'अभी तक हमने ये चीजें करीब 150 परिवारों तक पहुंचा दीं हैं और 200 को अभी और देना है।' पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि उनका परिवार भी सामान पैक करने में व्यस्त है। नदीम ने कहा, 'हम लोगों को सीधी मदद पहुंचा रहे हैं, तो सुबह का वक्त ज्यादातर सामान पैक करने में जाता है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।' इंडियन प्रीमियर लीग पर छा रहे संकट के बादलों के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्पिनर ने कहा कि वह खुद को फिट रखने के लिए घर पर ही जिम कर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'फिलहाल सभी लोगों की सुरक्षा और सेहत प्राथमिकता है। आज नहीं तो कल आईपीएल ट्रैक पर आ ही जाएगा फिलहाल लोगों की जान दांव पर लगी है। मेरे लिए घर पर वर्किंग आउट करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। कोई भी खिलाड़ी मैदान पर उतरना चाहेगा लेकिन आपको परिस्थिति को स्वीकार भी करना होता है।' उन्होंने कहा, 'जिम सेशन मुझे मदद कर रहा है। जब भी सीजन शुरू होगा, चाहे वह आईपीएल हो या कोई दूसरा खेल। तो मैं मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bId6eo
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home