Helth & tips, &; Technology tips: खेल मंत्रालय ने 54 एनएसएफ की मान्यता वापस ली

Thursday, June 25, 2020

खेल मंत्रालय ने 54 एनएसएफ की मान्यता वापस ली

नई दिल्लीखेल मंत्रालय ने गुरुवार दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को दी अस्थाई वार्षिक मान्यता वापस ले ली। कोर्ट ने मंत्रालय को अगले आदेश तक यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि मंत्रालय ने 7 फरवरी के उसके आदेश का पालन नहीं किया और अदालत को पूर्व में सूचित किए बगैर फैसला लिया। कोर्ट ने एक वकील की रिट याचिका पर 7 फरवरी को आदेश दिया था। खेल मंत्रालय के उप सचिव एसपीएस तोमर ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान को लिखे पत्र में कहा कि पिछले 2 जून का 54 राष्ट्रीय महासंघों को अस्थाई वार्षिक मान्यता देने वाला पत्र वापस लिया जाता है। पढ़ें, मंत्रालय ने यह कदम तब उठाया है जब कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में कहा था कि मंत्रालय दो दिन के भीतर नोटिस जारी करके संबंधित सभी 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों को सूचित करे कि 30 सितंबर,2020 तक अस्थाई मान्यता बढ़ाने का आदेश वापस लिया जाता है। मंत्रालय ने इसी महीने 54 एनएसएफ की मान्यता पूरे साल के लिए बढ़ाने की जगह 30 सितंबर तक बढ़ाई थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/380xqXU

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home