Helth & tips, &; Technology tips: विदेशी कोच कुक को हटाने को तैयार रेसलिंग फेडरेशन

Thursday, June 25, 2020

विदेशी कोच कुक को हटाने को तैयार रेसलिंग फेडरेशन

नई दिल्लीभारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) महिला पहलवानों के कोच एंड्रयू कुक की सेवाएं खत्म करने को तैयार है। उन्होंने वेतन का भुगतान नहीं होने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ऑनलाइन सेशन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि अमेरिकी कोच ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के कारण जब मार्च में लखनऊ में महिला पहलवानों का नैशनल कैंप निलंबित हो गया था तो कुक सिएटल के लिए रवाना हो गए। फेडरेशन के अनुसार, कुक से हाल में साई अधिकारियों ने ई-पाठशाला जैसे सत्र में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया लेकिन उन्होंने कथित रूप से कहा कि जब तक उन्हें अपना लंबित वेतन नहीं मिल जाता, वह इसमें भाग नहीं लेंगे। पढ़ें, जब वह 17 मार्च को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे तो उन्होंने कहा था कि साई ने उनका आधा वेतन रोक रखा है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यह व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। यह दिखाता है कि कुक केवल वेतन के लिए काम करते हैं और वह भारतीय कुश्ती के लिए जुनूनी नहीं हैं। साई अधिकारियों ने हमें उनके इनकार करने के संदेशों के स्क्रीनशॉट दिखाए।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद हमने कुक को सत्र में हिस्सा लेने को कहा और साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि उनका वेतन उन्हें मिल जाएगा। उन्होंने कुछ सत्रों में हिस्सा लिया लेकिन हमें उनका बर्ताव अच्छा नहीं लगा।’ तोमर ने साथ ही कहा, ‘हमने आपस में इसकी चर्चा की और अपने पहलवानों से भी पूछा कि क्या उन्हें उनकी सचमुच जरूरत है। पहलवानों ने हमें कहा कि उनकी इतनी जरूरत नहीं है, इसलिए हमने उनकी सेवाएं तुरंत प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया। हम उन्हें पत्र भेजेंगे।’ कुक को सितंबर 2018 में डब्ल्यूएफआई की सिफारिश के बाद साई ने नियुक्त किया था और वह 2019 के शुरू में शिविर से जुड़े थे। अमेरिकी कोच ने पुष्टि की कि साई ने उनका बाकी वेतन दे दिया है। उन्हें मार्च, अप्रैल और मई का वेतन दो दिन पहले ही मिला है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से पहलवानों और साई कोचों के संपर्क में थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Nuu9H5

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home