Helth & tips, &; Technology tips: फिलहाल भारत में रिस्टार्ट नहीं हो सकता क्रिकेट: द्रविड़

Saturday, June 20, 2020

फिलहाल भारत में रिस्टार्ट नहीं हो सकता क्रिकेट: द्रविड़

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) के चीफ () का मानना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) ले लड़ रहे भारत में हालात अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचे हैं, जहां से क्रिकेट (Cricket Restart in India) को फिर से शुरू करने की बात सोची जा सके। इस महान बल्लेबाज ने कहा कि फिलहाल हमें 'देखो और इंतजार करो' की नीति ही अपनानी होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी सलाह दी कि अगर भारत का घरेलू क्रिकेट सत्र इस बार समय पर शुरू नहीं हो पाता है तो इस छोटा करना ही बेहतर है। टेस्ट क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर द्रविड़ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अभी हम उस स्थिति में हैं कि क्रिकेट को फिर से शुरू कर सकें... बेहतर यही है कि हम धैर्य रखें और इंतजार करें।' द्रविड़ ने अंग्रेजी पत्रिका 'द वीक' को बताया, 'हमें महीने-दर-महीने इसकी समीक्षा करनी होगी। हमें सभी विकल्पों को देखना होगा। अगर घरेलू सत्र अक्टूबर में भी शुरू हो जाए, जो सामान्यतौर पर अगस्त-सितंबर में शुरू हो जात है... तब यह देखना होगा कि क्या इस बार सीजन को छोटा किया जाए।' बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोविड- 19 (Covid- 19) के इस दौर में क्रिकेट की वापसी को लेकर काम शुरू हो चुका है। वेस्ट इंडीज की टीम तो यहां जुलाई में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच भी चुकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलू सत्र को लेकर योजनाएं अमल में लाई जाने लगी हैं। 164 टेस्ट और 344 वनडे खेलने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'फिलहाल सबकुछ अनिश्चित है। इस बार कितनी क्रिकेट खेली जाएगी और इसे खेलने के लिए क्या-क्या जरूरी होगा यह सब सरकार और मेडिकल एक्सपर्ट्स की गाइडलाइन्स पर निर्भर होगा।' इंटरनैशनल क्रिकेट में 24000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, 'मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं इस साल हमारे क्रिकेट सीजन का ज्यादा नुकसान नहीं होगा और हमें इस साल भी कुछ क्रिकेट जरूर मिलेगी।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NiNk6m

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home