Helth & tips, &; Technology tips: आईसीसी ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का टेस्ट रेकॉर्ड

Saturday, July 11, 2020

आईसीसी ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का टेस्ट रेकॉर्ड

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शनिवार को भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ () का टेस्ट रेकॉर्ड शेयर किया है। द्रविड़ दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके नाम क्रिकेट में कई रेकॉर्ड हैं। आईसीसी ने जो रेकॉर्ड शेयर किया है, उसके माध्यम से बताया है कि क्यों द्रविड़ भारत के लिए लंबे प्रारूप में अहम खिलाड़ी थे। आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, '31,258- राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में किसी अन्य बल्लेबाज से ज्यादा गेंदें खेली हैं। किसी भी अन्य बल्लेबाज ने 30,000 गेंदों से ज्यादा गेंदें नहीं खेली हैं। द्रविड़ का हर टेस्ट मैच में गेंद खेलने का औसत 190.6 है।' द्रविड़ को विश्व क्रिकेट में द वॉल के नाम से जाना जाता है। वह 1994 से 2012 तक भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे और उन्होंने अपने खेल से टीम को कई मैच जिताए। इसके अलावा आईसीसी ने पर दिए ब्रायन लारा के एक कोट को भी शेयर किया है। लारा ने द्रविड़ की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि अगर मैं जीवनभर किसी की बैटिंग देखना चाहूंगा तो वह राहुल द्रविड़ ही होंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/326WhZd

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home