Helth & tips, &; Technology tips: England vs Pakistan: कब और कहां देखें सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच

Wednesday, August 12, 2020

England vs Pakistan: कब और कहां देखें सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच

नई दिल्ली इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच साउथैम्पटन में 13 अगस्त से खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड ने चौथे दिन ही मेहमान टीम को शिकस्त दी थी। पाकिस्तान मैच के अधिकतर हिस्से में हावी रहा लेकिन जो रूट की टीम ने वापसी करते हुए अजहर अली ऐंड कंपनी को मात दी। पाकिस्तान की गेंदबाजी ने तो दम दिखाया लेकिन बल्लेबाजी में दूसरी पारी बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई। अब गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे मैच में एजेस बाउल में पाकिस्तान की कोशिश सीरीज में वापसी की होगी। जानकार भी मानते हैं कि पाकिस्तान की टीम मजबूत है लेकिन पहला मैच हारने के बाद उसके पस्त होंगे और उससे पा पाना टीम के लिए चुनौती होगी। वहीं इंग्लैंड यहीं मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज दूसरा टेस्ट मैच? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा #raisethebat टेस्ट मैच एजेज बाउल, साउथहैम्पटन में खेला जाएगा। कब से खेला जाएगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से खेला जाएगा। कितने बजे से खेला जाएगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट का लाइव अपडेट आप कहां देख सकते हैं? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट पर nbt.in पर देख सकते हैं। संभावित एकदाश इंग्लैंड संभावित एकादश रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, डोम बेस, जेम्स एंडरसन, क्रिस बॉड पाकिस्तान संभावित एकादश शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फवाद आलम, यासिर शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास़


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XUQX8e

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home