देखें, विराट के क्रिकेट सफर पर RCB का वीडियो
नई दिल्ली मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड में () सबसे बड़ा नाम हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट में 12 साल पहले उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में अपने सफर की शुरुआत की थी। आरसीबी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर विराट के इस सफर की कुछ यादों को साझा किया है। इस वीडियो में विराट के कुछ बयान के साथ-साथ उनकी उन झलक को पेश किया गया है, जब वह एक 19 साल के युवा खिलाड़ी थे और फिर धीरे-धीरे एक स्थापित बल्लेबाज बनते चले गए। विराट ने इंटरनैशनल क्रिकेट में ढेरों कीर्तिमान स्थापित किए और इसके साथ-साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी कई रेकॉर्ड्स धवस्त कर उन पर अपना नाम लिखा। 5 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत विराट के उस बयान से की गई है, जिसमें वह हमेशा आरसीबी के लिए ही आईपीएल में खेलने की चाहत दिखा रहे हैं। 2008 में विराट जब भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर आए थे, तब पहली बार उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में खरीदा था, इसके बाद से वह हमेशा (12 सालों से) इसी टीम के साथ जुड़े रहे और टीम इंडिया की कप्तानी मिलने के साथ-साथ उन्हें आरसीबी की भी कमान मिली। वीडियो में बताया गया है कि कैसे एक वक्त मोटे गालों वाले विराट को सभी चीकू कहते थे और उन्होंने अपने खेल से बाद में चेजमास्टर के रूप में अपनी नई पहचान बना ली। अंडर- 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले विराट ने जल्दी ही 2011 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना ली और टीम इंडिया ने वह खिताब भी अपने नाम किया। इसके बाद उन्हें टी20I और टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिला। इस वीडियो में विराट को कुछ चैलेंजिंग और उसके बाद उन चुनौतियों से पार पाने वाले लम्हों को भी शामिल किया गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fJ4tlC
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home