Helth & tips, &; Technology tips: IPL के खिलाफ हमेशा जलन से बात करते हैं कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स: मदन लाल

Thursday, August 6, 2020

IPL के खिलाफ हमेशा जलन से बात करते हैं कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स: मदन लाल

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर () ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पाक क्रिकेटर हमेशा () के खिलाफ ईर्ष्या की भावना से बात करते हैं। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टालने का फैसला आईसीसी (ICC) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने लिया है और बीसीसीआई (BCCI) का इससे कोई वास्ता नहीं है। मदन लाल हाल ही में कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स द्वारा आईपीएल के खिलाफ की गई बयानबाजी के संदर्भ में बात कर रहे थे। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल से जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स इसका हिस्सा थे तो वे आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहते थे लेकिन अब उनकी नजर में यह पूरी दुनिया के क्रिकेट को तोड़ देगी। मदन लाल ने यह भी कहा कि कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई बयान देने से पहले किसी तरह का सोच-विचार नहीं करते। उन्होंने कहा, 'कई पाकिस्तानी क्रिकेटर बोलने से पहले सोचते नहीं हैं। आखिर भारत वर्ल्ड कप को कैसे टलवा सकता है।' मदन लाल को लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के टलने में BCCI की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'सबसे पहले कोविड-19 फैला हुआ था और टी20 वर्ल्ड कप अलग तरह का टूर्नमेंट है। इसमें दर्शकों की गैरमौजूदगी और स्पॉन्सरशिप के मुद्दे भी हैं। इसी के चलते आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया, जो अच्छा फैसला है।' और राशिद लतीफ ने लगाया था आरोप पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल पर यह आरोप लगाया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए वर्ल्ड कप को टलवा दिया है। उनकी बात से पूर्व विकेटकीपर और कप्तान राशिद लतीफ भी सहमत नजर आए थे। हालांकि वसीम अकरम ने बाद में इस बात से असहमति जताई थी। अकरम ने कहा था कि छह महीने पहले से ही यह तय लग रहा था कि इस साल वर्ल्ड कप नहीं होगा। और भारत की इसमें कोई भूमिका नहीं है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kjNl9n

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home