Helth & tips, &; Technology tips: थॉमस और उबेर कप में खेलने को पीवी सिंधु राजी

Monday, September 7, 2020

थॉमस और उबेर कप में खेलने को पीवी सिंधु राजी

नई दिल्ली गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधू () अगले महीने होने वाले थॉमस एवं उबेर कप (Thomas & Uber Cup) में खेलने के लिए राजी हो गई हैं। इससे पहले उन्होंने निजी कारणों से इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट से हटने का फैसला किया था। (BAI) के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरमा ने ट्वीट किया, 'मैंने सिंधू से टीम से जुड़ने का आग्रह किया क्योंकि हमें अनुकूल ड्रॉ मिला है और हमारे पास में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है।' उन्होंने कहा, 'वह राजी हो गई हैं और अपने पारिवारिक समारोह को पहले कराएंगी, जिससे कि भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए खेल सकें।' भारतीय महिला टीम को ग्रुप डी में 14 बार के विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ रखा गया है, जबकि पुरुष टीम को ग्रुप सी में 2016 के चैंपियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ जगह मिली है। पुरुष और महिला दोनों टीमों को 5वीं वरीयता दी गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहुस में 3 से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। शुरुआत में इसका आयोजन 16 से 24 मई तक होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक स्थगित किया गया। इसे इसके बाद दोबारा स्थगित करना पड़ा और अब इसका आयोजन अगले महीने किया जा रहा है। विश्व महासंघ (BWF) के मार्च में विश्व टूर को निलंबित करने के बाद अब तक कोई टूर्नमेंट नहीं हुआ है। बीएआई ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 26 खिलाड़ियों का चयन किया है, जो हैदराबाद की अकादमी में शुरू हुआ। अंतिम टीम का चयन 17 सितंबर को किया जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35gdUHq

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home