भारतीय बोलर जिसने पहली ही टेस्ट बॉल पर झटका विकेट
नई दिल्लीदुनिया का कोई भी क्रिकेटर हो, वह अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन कर उसे यादगार बनाना चाहेगा। ऐसा ही भारत का एक क्रिकेटर है जिसने अपने टेस्ट करियर की पहली ही बॉल पर विकेट झटका। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 1997 में यह कमाल किया था। महाराष्ट्र के डोंबिवली में साल 1973 में आज (3 अप्रैल) ही उनका जन्म हुआ था। नीलेश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मार्वन अटापट्टू का विकेट झटका। हालांकि यह मैच उनके लिए आंकड़ो के लिहाज से खास नहीं रहा क्योंकि उन्होंने 70 ओवर में 195 रन दिए और 1 ही विकेट झटका। मैच भी ड्रॉ रहा। पढ़ें, कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 537 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। भारत के 3 बल्लेबाजों ओपनर नवजोत सिंह सिदधू, कप्तान और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सेंचुरी लगाई। सचिन ने सर्वाधिक 143, अजहर ने 126 और सिद्धू ने 111 रन की पारी खेलीं। नीलेश ने श्रीलंका की पारी का पहला विकेट झटका और अटापट्टू (26) को पविलियन भेजा जिन्हें विकेट के विकेट नयन मोंगिया ने लपका। हालांकि फिर श्रीलंकाई बल्लेबाज ऐसे जमे कि 6 विकेट पर 952 रन बना डाले और पारी घोषित कर मैच ड्रॉ करा लिया। सनथ जयसूर्या ने अकेले 340 रन का विशाल स्कोर बनाया। वहीं, रोशन महानमा ने 225 रन की उम्दा पारी खेली। जयसूर्या और महानमा ने दूसरे विकेट के लिए 576 रन की पार्टनरशिप की। जयसूर्या ही मैन ऑफ द मैच बने जिन्होंने 578 गेंदों की अपनी पारी में 36 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 18 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट भी झटके। उनके अलावा श्रीलंका के लिए अरविंदा डि सिल्वा ने 126, कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 86, महेला जयवर्दने ने 66 रन की पारी खेली। लेफ्ट आर्म स्पिनर नीलेश ने करियर में 3 टेस्ट, 10 वनडे खेले जिनमें कुल 13 इंटरनैशनल विकेट झटके। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले नीलेश कुलकर्णी ने साल 2001 में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में खेला था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dOvpk4
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home